आरटीई: निजी विद्यालय ज्ञानदीप पोर्टल पर सीट उपलब्ध कराएं
आरटीई: निजी विद्यालय ज्ञानदीप पोर्टल पर सीट उपलब्ध कराएं आरटीई: निजी विद्यालय ज्ञानदीप पोर्टल पर सीट उपलब्ध कराएं
आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में आर्थिक कमजोर व आलाभकारी बच्चों का नामांकन होना है। इसके लिए यू-डायस कोड वाले सभी प्राइवेट स्कूलों को ज्ञानदीप पोर्टल कक्षा-1 में कुल सीट व आरटीई (25 फीसदी) सीट को अपलोड करना है। लोड करने के बाद ही जरूरतमंद अभिभावक बच्चों के नामांकन के लिए विद्यालय का चयन कर पाएंगे। वर्तमान में जिले के 24 प्रखंडों के 189 निजी विद्यालयों ने वर्ष 2025-26 के लिए क्लास-1 में सीट उपलब्धता की जानकारी पोर्टल पर नहीं दी है। इस वजह से अभिभावकों को विद्यालय चयन में भारी दिक्कत हो रही है। डीपीओ (सर्व शिक्षा) असगर आलम खां ने बताया कि 13 जनवरी को हुई बैठक-सह-कार्यशाला में ज्ञानदीप पोर्टल पर निजी विद्यालयों को आईटीई में नामाांकन के लिए (क्लास-1 में) सीट की स्थिति को को ज्ञानदीप पोर्टल पर अपलोड कराने का निदेश दिया गया। बावजूद जिले के प्रखंडों के 189 विद्यालयों ने सीट उपलब्ध नहीं करायी है, जबकि सभी स्वीकृति प्राप्त निजी विद्यालयों को उनके ई-मेल पर यूजर आईडी व पासवर्ड आरटीई के राज्य कार्यालय की ओर से भेजा चुका है। इसके बाद भी सीट अपलोड नहीं करना चिंता का विषय है, जबकि ज्ञानदीप पोर्टल पर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहा है। उन्होंने चिह्नित सभी 189 विद्यालयों के प्रभारी प्राचार्य व प्रबंधकों को गुरुवार तक कुल सीट व आरईटी के लिए उपलब्ध सीटों को ज्ञानदीप पोर्टल पर अपलोड करने का सख्त आदेश दिया गया है। ऐसा नहीं करने वाले विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।