निजी अस्पताल बेहतर इलाज के साथ जरूरी सुविधाएं दें
निजी अस्पताल बेहतर इलाज के साथ जरूरी सुविधाएं दें निजी अस्पताल में तैनात अधिकारी इलाज व व्यवस्था की रिपोर्ट दें निर्धारित दर को अस्पताल के गेट पर...
गया। निज प्रतिनिधि
कोरोना संक्रमितों को निजी अस्पताल बेहतर इलाज के साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं भी कायदे से दें। निजी अस्पतालों में तैनात अधिकारी यह रिपोर्ट दें कि वहां भर्ती मरीजों का सही इलाज हो या रहा है या नहीं। सुविधाएं दी जा रही हैं या नहीं। ये निर्देश डीएम अभिषेक सिंह ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में हुई कोविड-19 से संबंधित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में दिए। निजी अस्पतालों के नोडल अधिकारियों से कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर निर्धारित दर को अस्पताल के मुख्य गेट व अन्य स्थानों पर निश्चत रूप से प्रदर्शित कराएं। साथ ही पैथोलॉजिकल टेस्ट का दर भी।
कोताही बरतने वालों डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
डीएम ने प्रभारी अधीक्षक को स्पष्ट निदेश दिया कि सभी डॉक्टरों का ड्यूटी चार्ज बनाएं। रोस्टर के अनुसार जो डॉक्टर कार्य मे कोताही बरतेंगे, उनपर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत कार्रवाई करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जाएगा।
जिलाधिकारी ने कोरोना की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया। जल्द जांच रिर्पो देने का निर्देश दिया ताकि संक्रमित मरीजों का इलाज तुरंत शुरू हो सके। हाई रिस्क कॉन्टेक्ट की जांच प्राथमिकता स्तर पर करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को बैकलॉग का 900 आरटीपीसीआर टेस्ट कराएं। गुरुवार को जिले में कुल 4,917 की जांच में 901 पॉजिटिव मरीज पाए गए।
माइल्ड लक्षण वाले मरीजो को आइसोलेशन केंद्र में किया जा रहा भर्ती
बताया कि जिले में पांच आइसोलेशन केंद्र हैं। इन केंद्रों में माइल्ड लक्षण वाले मरीज ही भर्ती किए जा रहे हैं। अपील की कि अगर आप पॉजिटिव हैं और आपमें माइल्ड सिम्टम्स है (असिमटोमैटिक) और जिनका ऑक्सीजन लेवल 94 से ज़्यादा है, वे आइसोलेशन केंद्र पर भर्ती हो सकते हैं। आइसोलेशन केंद्र पर भोजन की व्यवस्था, दवा की व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलिंडर तथा एम्बुलेंस की व्यवस्था है। केंद्र पर भर्ती होने के लिए ज़िला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या - 0631-2222253/2222259 पर संपर्क कर सकते हैं। बैठक में अपर समाहर्ता, सहायक समाहर्ता सिविल सर्जन, एसीएमओ, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, मगध मेडिकल के प्रचारी प्राचार्य, यक्ष्मा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।