प्रबोधनी एकादशी की तैयारी में जुटे हैं लोग
फोटो-आमस में ईख लेकर आया किसान की रैप पर।प्रबोधनी एकादशी की तैयारी में जुटे हैं लोगप्रबोधनी एकादशी की तैयारी में जुटे हैं लोगप्रबोधनी एकादशी की तै
आमस में प्रबोधनी एकादशी और भगवान विष्णु-तुलसी विवाह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। आमस, चंडीस्थान, महापुर, बुधौल, ताराडीह, नवगढ़ सहित सभी जगहों के लोग तैयारियों में जुटे हैं। आचार्य शांतुन पाठक व अजित कुमार मिश्रा ने बताया कि सच्चे मन से भगवान विष्णु व तुलसी की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती है। नकारात्मक ऊर्जा का क्षय होता है और सकारात्मक ऊर्जा उत्सर्जित होते हैं। किसान अपने हाथों उपजाए ईख बाजारों में लेकर पहुंचने लगे हैं। उपेंद्र प्रसाद, मोहन, मनोज यादव आदि किसानों ने बताया कि ईख के सही दाम नहीं मिल पा रहा है। दस रुपये प्रति ईख भी नहीं बिक पा रहा है। हालांकि कुछ जगहों पर बीस व तीस रुपये ईख बिकने की खबर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।