ईद की नमाज में कोरोना के खात्मे की मांगी दुआ
ईद की नमाज में कोरोना के खात्मे की मांगी दुआ बंद हैं मस्जिद, घरों में अदा की गई नफिल की नमाज लॉकडाउन-2 के कारण लगातार दूसरे साल इबादतगाहों में नहीं...
लगातार दूसरे साल बेहद सादगी के साथ शुक्रवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। लॉकडाउन-2 के कारण ईदगाह कर्बला, गांधी मैदान सहित अन्य मस्जिदों में ईद की नमाज अदा नहीं कर सके। घरों में नफिल की नमाज अदा की। घरों में भी अकीदतमंदों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज पढ़ी व दुआ मांगी।
महामारी कोरोना वायरस से मुक्ति के साथ ही पूरी दुनिया में अमन, शांति व प्रेम कायम रहने की दुआ मांगी। दुआ के बाद घर में एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। सेवई, लच्छा, नमकीन आदि व्यंजनों का मजा लिया। दिनभर फोन, व्हाट्सअप, ई-मेल, फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम आदि अन्य सोशल मीडिया के जरिए त्योहार की बधाई दी। फेसबुक पर हर वर्ग के लोगों ने ईद मुबारकबाद से संबंधित मैसेज व तरह-तरह के फोटो पोस्ट किए। कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए लगातार दूसरे साल लोगों में त्योहार को लेकर उत्साह नहीं दिखा। खासकर जमात में ईद का नमाज नहीं होने से खुशी नहीं रही। बहुत सारे लोगों ने नए कपड़े भी नहीं पहने। खान-पान में सादगी रही एक-दूसरे के यहां आना-जाना भी नहीं के बराबर रही। शहर के करीमगंज, अलीगंज, गेवाल बिगहा, नगमतिया, मारूफगंज, नादरागंज आदि इलाकों में रौनक गायब रही। अकीदतमंदों ने बताया कि लगातार दूसरे साल कोरोना व लॉकडाउन के कारण बेहद सादगी के साथ त्योहार मनाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।