Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाPrashant Kishor s Election Strategy Candidates Submit Nominations from Imamganj and Belaganj

प्रत्याशी बदलना चुनावी रणनीति का हिस्सा: प्रशांत

प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव में प्रत्याशी बदलना एक रणनीति हो सकती है। गया में जन सुराज के उम्मीदवारों ने इमामगंज और बेलागंज से नामांकन भरा। उन्होंने राजनीतिक विकल्पों की कमी पर भी सवाल उठाए और कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 24 Oct 2024 04:16 PM
share Share

प्रत्याशी बदलना चुनावी रणनीति का हिस्सा: प्रशांत जनसुराज के उम्मीदवारों ने इमामगंज और बेलागंज से भरा पर्चा

गया खेल परिसर से पैदल यात्रा कर कलेक्ट्रेट तक पहुंचे प्रशांत किशोर

इमामगंज और बेलागंज से जन सुराज के उम्मीदवारों ने किया जीत का दावा

- उप चुनाव नामांकन

गया। प्रधान संवाददाता

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा है कि चुनाव में प्रत्याशी बदलना चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है। पूरा देश मुझे चुनावी रणनीतिकार के तौर पर जानता है। चुनाव परिणाम के दिन दिखेगा कि यह मेरी रणनीति का हिस्सा है या मेरी गलती। प्रशांत गया में जन सुराज के प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। मालूम हो कि प्रशांत किशोर को इस उप चुनाव में दो विधानसभा से अपने उम्मीदवार बदलने पड़े हैं। इससे पहले गया खेल परिसर में जन सुराज के नेता-कार्यकर्ता जमा हुए। पैदल साढ़े तीन किलोमीटर की यात्रा कर सभी गया कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। यहां से इमामगंज और बेलागंज के प्रत्याशाी प्रस्तावकों के साथ नामांकन को विकास भवन में गए।

विकल्प के अभाव की राजनीति से मिलेगी आजादी

प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा और बेलागंज के नेताओं पर तंज सके। कहा, विकल्प के अभाव में राजनीतिक बंधुआ मजदूरी करने वाले समाज की आजादी का संदेश इमामगंज और बेलागंज से निकलेगा। अब नेता का बेटा ही नेता नहीं बनेगा। बेलागंज और इमामगंज में जो राजनीतिक जमींदार बैठे हुए हैं। यह उस क्षेत्र की जनता को आजाद कराने का अभियान है। अब मजबूरी में भाजपा के डर से लालूजी को और लालू जी के डर से भाजपा को वोट नहीं देना पड़ेगा। प्रशांत ने स्मार्ट मीटर, भूमि सर्वेक्षण को लेकर सवाल खड़े किए।

पैदल यात्रा कर पहुंचे प्रत्याशी

खेल परिसर से प्रशांत किशोर के साथ इमामगंज के प्रत्याशी से डॉ. जितेन्द्र पासवान और बेलागंज से मोहम्मद अमजद गया कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। यहां से दोनों प्रत्याशी अपने-अपने प्रस्तावकों के साथ विकास भवन आए और पर्चा दाखिल किया। दोनों प्रत्याशियों ने अपनी जीत का दावा किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें