Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाPrashant Kishor Accuses Lalu Yadav of Family Politics in Bihar

लालू ने केवल परिवार की राजनीति की : प्रशांत

-जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बेलागंज में की सभा -बेलागंज से जन सुराज

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 1 Nov 2024 05:58 PM
share Share

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर केवल परिवार की राजनीति करने का आरोप लगाया है। प्रशांत ने कहा कि लालू यादव ने कभी अपनी जाति की राजनीति नहीं की। उन्होंने अपने परिवार और बच्चों की राजनीति की है। प्रशांत गुरुवार को बेलागंज विधानसभा में जन सुराज के प्रत्याशी मो. अमजद के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि लालू यादव अगर यादव समाज से किसी काबिल व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर दें तो जन सुराज और प्रशांत किशोर उनका झंडा लेकर उनके पीछे चल देंगे। लेकिव, वो ऐसा नहीं करेंगे। उन्हें सिर्फ अपने परिवार की चिंता है। प्रशांत ने कहा कि मुस्लिम समुदाय अपने रहनुमाओं को नहीं समझता है। जब 2014 में नीतीश कुमार ने मोदी का विरोध करते हुए भाजपा का साथ छोड़ दिया था, तब मुस्लिम समुदाय ने नीतीश कुमार को अपना नेता नहीं बनाया था। आपने उस समय राजद पर भरोसा किया था। प्रशांत किशोर ने बेलागंज विधानसभा के समसपुर, शाकिर बिगहा, नीमचक, अगंधा, कंचनपुर, सादीपुर, अमराहा, बारा आदि पंचायतों में सभा की।

आपके बच्चे लालटेन में किरोसिन की तरह जल रहे

प्रशांत ने कहा कि पिछले 35 वर्षों में आप और आपके बच्चे सिर्फ लालटेन में किरोसिन तेल की तरह जल रहे हैं। रोशनी कहीं और जा रही है। आज आप दुविधा में हैं कि प्रशांत किशोर पर कैसे भरोसा करें? लेकिन मैं आपको बता दूं कि यही प्रशांत किशोर बंगाल में ममता दीदी के साथ भाजपा के खिलाफ लड़े थे। तब तेजस्वी, राहुल या अखिलेश, जो खुद को आपके रहनुमा कहते हैं, ममता दीदी का कंधा मजबूत करने नहीं आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें