Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPower Outage in Gaya and Bodh Gaya Areas Maintenance Work Scheduled

आज शहर के कई इलाके व बोधगया ग्रिड से घंटों बाधित रहेगी बिजली

गया शहर और बोधगया के कुछ क्षेत्रों में रविवार को बिजली की आपूर्ति दो से पांच घंटे तक बाधित रहेगी। कार्यपालक अभियंता के अनुसार, मेंटेनेंस कार्य के कारण विभिन्न फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 8 Feb 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
आज शहर के कई इलाके व बोधगया ग्रिड से घंटों बाधित रहेगी बिजली

गया शहर और बोधगया ग्रिड से जुड़े इलाकों में रविवार को दो से लेकर पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि शहर में 11केवी दिग्घी फीडर से रविवार की सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस फीडर से जुड़े दिग्घी तालाब, बिसार तालाब, छत्ता मस्जिद और इलाकों में बिजली नहीं रहेगी। इसी तरह 11केवी एपी कॉलोनी फीडर से दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। इससे जुड़े एपी कॉलोनी, चाणक्यपुरी कॉलोनी व गया कॉलेज इलाके में बत्ती गुल रहेगी। साथ ही 11केवी रेडक्रॉस व सर्किट हाउस फीडर से सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस फीडर से जुड़े व्हाइट हाउस एरिया, गेवाल बिगहा मोड़ इलाका प्रभावित होगा। बताया कि मेंटेनेंस वर्क को लेकर बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

बोधगया ग्रिड से 12 से 2 बजे तक नहीं मिलेगी बिजली

बोधगया ग्रिड से रविवार की दोपहर 12 से 2 बजे तक पूरी तरह बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभियंता सादात हसन ने बताया कि बोधगया, मगध विश्वविद्यालय, टेकुना, एयरपोर्ट, मानपुर, अमरा, भुसुंडा, खटकाचक, बकरौर, शोभ, डोभी व डीआरडीओ आदि इलाकों में रविवार को दो घंटे बिजली नहीं रहेगी। बताया कि मेंटेनेंस का काम होने के कारण सप्लाई बाधित रखी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें