Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPositive Developments at Central University of South Bihar UGC Category-1 Status and New Programs

2024 में सीयूएसबी के नाम रही कई बड़ी उपलब्धियां

बिहार राज्य में यूजीसी श्रेणी-1 का दर्जा पाने वाला पहला विश्वविद्यालय बना सीयूएसबी 17 छात्रों ने बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 उत्तीर्ण कर बने सिविल

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 31 Dec 2024 08:01 PM
share Share
Follow Us on

वर्ष 2024 का समापन गया में स्तिथ दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के लिए सकारात्मक नोट के साथ हुआ, जो समस्त विश्वविद्यालय परिवार के लिए काफी उत्साहजनक है। फरवरी महीने की शुरुआत में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सीयूएसबी को श्रेणी-1 का दर्जा दिया, जो राज्य में किसी विश्वविद्यालय के लिए पहला था। ''एक भारत श्रेष्ठ भारत'' कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम युवा संगम चरण 5.0 का संचालन करने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा सीयूएसबी को बिहार राज्य के लिए नोडल संस्थान बनाया गया था। 2009 में स्थापित और जून 2023 में राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) से उच्चतम ''ए प्लस प्लस'' रेटिंग प्राप्त करने वाले सीयूएसबी की शैक्षणिक उत्कृष्टता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बनाए रखने की खोज पूरे वर्ष जारी रही। सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के कुल 17 छात्रों ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की ओर से आयोजित 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 उत्तीर्ण की। वैश्विक प्रतिस्पर्धी बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए, इस शैक्षणिक वर्ष से विश्वविद्यालय ने 60 सीटों के साथ पांच वर्षीय बीबीए एलएलबी कार्यक्रम शुरू किया, जिसे छात्रों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस वर्ष, सीयूएसबी के सात छात्रों को प्रतिष्ठित अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी की पेशकश की गई है। सफल छात्रों को 4.32 लाख रुपये प्रति वर्ष के शुरुआती पैकेज पर कैंपस एसोसिएट्स के रूप में नौकरी की पेशकश की गई है। पिरामल फाउंडेशन की प्रतिष्ठित गांधी फेलोशिप के तहत सीयूएसबी के विभिन्न विभागों के रिकॉर्ड 22 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट मिला है। छात्रों ने गेट/जेआरएफ/नेट आदि राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाएं पास कर फेलोशिप प्राप्त की। कुछ छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलनों में अपने पेपर प्रस्तुत किए और कई पुरस्कार भी जीते। पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों ने राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन कर भी सफलता हासिल की। इस शैक्षणिक वर्ष (2024-25) से विश्वविद्यालय ने युवाओं के भविष्य और करियर के अवसरों को देखते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप स्नातक (यूजी) स्तर पर 13 नए एकीकृत यूजी-पीजी कार्यक्रम (पाठ्यक्रम) शुरू किए। आधारभूत संरचना की बात करें तो 300 एकड़ में फैले हरित परिसर में भवन निर्माण के प्रथम एवं द्वितीय चरण के तहत कई उत्कृष्ट भवनों का निर्माण किया जा चुका है तथा तीसरे चरण का निर्माण कार्य जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें