Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPoor Nawaz Cricket Club Wins Final Against Triple A Barachatti by 8 Wickets

भदेया क्रिकेट चैलेंजर्स कप  पर गरीब नवाज क्रिकेट क्लब ने जमाया कब्जा

फोटो न्यूज बाराचट्टी, एक संवाददाता। प्रखंड के भदेया खेल मैदान पर फाइनल मुकाबले

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 24 Feb 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
भदेया क्रिकेट चैलेंजर्स कप  पर गरीब नवाज क्रिकेट क्लब ने जमाया कब्जा

प्रखंड के भदेया खेल मैदान पर फाइनल मुकाबले में गरीब नवाज क्रिकेट क्लब ने ट्रीपल ए बाराचट्टी की टीम को आठ विकेट से हरा कर खिताब अपने नाम कर लिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रीपल ए बाराचट्टी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 50 रनों का आंकड़ा पार करने से पहले ही उसके छह महत्वपूर्ण खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। बाद में अंकित कुमार ने 44 और शुभम सिंह ने 30 रनों की पारी खेल अपनी टीम को 126 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गरीब नवाज टीम की तरफ से करण राज ने तीन जबकि राज विक्की ने दो विकेट प्राप्त किए।  126 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी गरीब नवाज टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उसके सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान सतेंद्र कुमार केवल छह रन बना कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद करण राज और अर्जुन कुमार ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की विजय की राह आसान कर दी। करण राज ने 18 जबकि अर्जुन कुमार ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 40 रनों का योगदान दिया। इसके बाद ज़ोबैर ने जबरदस्त आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए केवल चौदह गेंदों पर पर छह छक्कों की सहायता से 44 रन बना कर अपनी टीम को विजयी लक्ष्य तक पहुंचा दिया। 

करण राज को मैन ऑफ द मैच एवं मैन आफ द सिरीज के सम्मान से सम्मानित किया गया। ट्रीपल ए गेंदबाज नागेंद्र कुमार को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तथा अनंत कुमार को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के सम्मान से सम्मानित किया गया। विजेता टीम को ट्राफी और 31 हजार रुपये जबकि उपविजेता टीम को ट्राफी के साथ 15 हजार इनाम दिया गया।

इस अवसर पर भदेया स्पोर्ट्स कल्ब के अध्यक्ष ओजैर अहमद खान, अंबुज कुमार एवं उपेंद्र सिंह सहायक कमांडेंट 205 कोबरा बटालियन ने अपने संबोधन में खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन पर बल देते हुए भदेया स्पोर्ट्स क्लब की सराहना की खेल कूद  से जीवन में अनुशासन आता है तथा इस से समाज में आपसी भाईचारे का माहौल बनाने में काफी मदद मिलती है। इस अवसर पर पूर्व खिलाड़ी इंतेखाब खान, मोशररफ खान, आफाक खान, निशात खान, अरशद खान, महताब खान सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें