दस लीटर देसी शराब और एक बाइक बरामद, धंधेबाज फरार
इमामगंज पुलिस ने शनिवार को छोटका करासन गांव से 10 लीटर देसी शराब और एक बाइक बरामद की। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एक शराब धंधेबाज झारखंड से शराब लेकर आ रहा था, लेकिन पुलिस को देखकर भाग गया। उसके...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 28 Dec 2024 07:16 PM
इमामगंज पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर छोटका करासन गांव से दस लीटर देसी और एक बाइक बरामद कर थाना लाया गया हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि एक शराब धंधेबाज झारखंड राज्य के प्रतापपुर जंगल से शराब लेकर आ रहा था, जो पुलिस को देखते ही सड़क पर गाड़ी खड़ा कर छकरबंधा जंगल की ओर भागने में सफल रहा। बाइक को जांच करने के बाद दस लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। उस मामले में अज्ञात शराब धंधेबाज के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर गाड़ी के नंबर से मालिक नाम और पता खंगाला जा रहा हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।