Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Seize 40 Cartons of Illegal Liquor in Imamganj Driver Arrested

इमामगंज में कार से 40 कार्टन शराब बरामद

-झारखंड के हंटरगंज से औरंगाबाद भेजी जा रही थी शराब -पुलिस को देखकर

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 26 Nov 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on

इमामगंज की पुलिस ने सोमवार को देर रात डुमरिया मोड़ से एक कार में रखी 40 कार्टन शराब बरामद की। कार्टन में एक हजार अंग्रेजी शराब की बोतल हैं। पुलिस ने शराब के साथ कार चालक सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। कार में बैठे तस्कर और कार के आगे पीछे स्कॉट कर रहे सभी तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। इस संबंध में इमामगंज के एसडीपीओ अमित कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शराब माफिया द्वारा झारखंड के चतरा से शराब लेकर इमामगंज होते हुए कार से औरंगाबाद जाने की सूचना मिली थी। दो बाइक से चार तस्कर कार के आगे पीछे स्कॉट कर रहे थे और एक तस्कर कार में बैठकर मोबाइल से लोकेशन लेकर आगे बढ़ रहा था। पूर्व निर्धारित सूचना के आधार पर पुलिस डुमरिया मोड़ पर तैनात थी। शराब तस्कर की गाड़ी जैसे ही डुमरिया मोड़ पहुंची। सामने पुलिस को देखकर चालक अपना नियंत्रण खो दिया और भागने के फिराक में तस्कर की कार पुलिस की गाड़ी में ठोकर मारते हुए बिजली के पोल से जा टकराई। इससे कार का परखच्चे उड़ गया। इसके बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर कार को जांच की। शराब मिलने के बाद कार को थाना लाया गया है। कार में एक हजार बोतल अंग्रेजी शराब थी।

उन्होंने बताया कि चालक सतीश कुमार पिता शंकरदयाल थाना फेसर जिला औरंगाबाद का रहने वाला है। पूछताछ में बताया कि शराब विवेक कुमार यादव, ग्राम सिन्हा कॉलेज गांधीनगर औरंगाबाद की है। उसने बताया कि विवेक के साथ धीरज कुमार ग्राम केंदुआ, जिला औरंगाबाद, गोलू कुमार ग्राम बेला, जिला गया, अरुण कुमार यादव ग्राम इयारी, रंजीत कुमार ग्राम सिन्हा कॉलेज जिला औरंगाबाद के रहने वाला है। सभी तस्कर फरार हैं।

उन्होंने बताया कि सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार, पुअनि चंदन कुमार राम, सअनि अनिल कुमार मौजूद रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें