Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Seize 1000 Liters of Illegal Liquor in Gaya-Rajgir NH 82

वजीरगंज में तस्करों का पीछा कर पुलिस ने स्कार्पियो पर लदा 1 हजार लीटर देसी शराब किया जब्त

गया-राजगीर एनएच 82 पर पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से एक हजार लीटर देसी शराब बरामद की। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने तस्करों का पीछा किया। तस्कर गाड़ी से भाग निकले, लेकिन पुलिस ने शराब और वाहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 4 Jan 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on

गया-राजगीर एनएच 82 पर शुक्रवार की रात पुलिस ने अयोध्यापुर खिरियावां मोड़ के पास एक स्कॉर्पियो पर लदा एक हजार लीटर देसी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस भींडस से तस्कर का पीछा करते आई, जानकारी मिली थी कि झारखंड के तरफ से तस्कर आकर शराब बिक्री में लगे हैं। काफी समय इंतजार करने के बाद वाहन का पीछा करते पुलिस खिरियावां मोड़ तक पहुंची, जहां तस्कर के स्कॉर्पियो का अगला एक टायर फट गया और गाड़ी पलटते-पलटते बची। उसके बाद तस्कर तुरंत उतरकर अंधेरे का लाभ लेते हुए फरार हो गये। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 10 बोरा देसी शराब बरामद किया गया, जिसमें एक हजार लीटर शराब प्लास्टिक के थैलों में भरी मिली। उक्त मामले को दर्ज कर तस्करों की तलाश की जा रही है तथा वाहन सहीत शराब को जब्त कर थाना लाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें