डोभी में सरकारी निर्देशों के उल्लंघन में पुलिस ने तीन दुकान किया सील
लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने को लेकर रविवार को पुलिस द्धारा डोभी के कई इलाकों में सख्ती अभियान चलाया...
फोटो मेल पर-
डोभी। एक संवाददाता
सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन को और प्रभावी बनाने को लेकर रविवार को पुलिस द्धारा डोभी के कई इलाकों में सख्ती अभियान चलाया गया। इस दौरान कोविड नियमों की अनदेखी करने के मामले में पुलिस की टीम ने डोभी और मटनमोड़ के पास विभिन्न तरह की तीन दुकानों को सील किया। इस संबंध में डोभी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दुकानों को सील करने की यह कार्रवाई तब की गई जब रविवार को गश्ती पर निकली पुलिस ने दुकानों पर ज्यादा भीड़ व सोशल डिस्टेंस नियम का उल्लघंन होते हुए पाया।
इस दौरान मटनमोड़ बाजार में सैलुन व श्रृंगार की एक-एक दुकान और डोभी बाजार में एक मसाज फेस वास की दुकान को सील किया गया। सील किए जाने के बाद अगले आदेश तक इन दुकानों को खोला नहीं जा सकता है। वहीं पुलिस की ओर से डोभी इलाके में दुकानों को लगातार सील किए जाने की इस कार्रवाई से कुछ वैसे दुकानदारों में भय का माहौल बना है जो चुपके से शटर उठाकर ग्राहकों को अंदर से सामानों की बिक्री कर रहे थे। वहीं दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वे लॉकडाउन नियम का उल्लंघन न करें। अन्यथा उनके खिलाफ और ज्यादा सख्ती बरतते हुए कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।