अर्धनग्न अवस्था में मिली गंभीर रूप से घायल युवती
बाराचट्टी, एक संवाददाता। बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के समीप से पुलिस ने
बाराचट्टी थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव के समीप से पुलिस ने अर्धनग्न अवस्था में गंभीर रूप से घायल एक युवती को बरामद किया। घायल युवती की पहचान न हो सकी है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने तेतरिया गांव के समीप खेत में अर्धनग्न अवस्था में 23 साल की एक किशोरी को घायल अवस्था में देखा। इसके बाद मामले की सूचना डायल 112 की टीम को दी गई। पुलिस की टीम ने किशोरी को बरामद कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाईं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस हक ने बताया कि युवती के सिर में गंभीर चोट के निशान थे। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है। पुलिस संबंधित मामले को लेकर आवश्यक जांच-पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।