पावर ग्रिड रोड के प्राइवेट अस्पताल में छापेमारी, ओटी सील
पावर ग्रिड रोड के प्राइवेट अस्पताल में छापेमारी, ओटी सील छापे की भनक पाकर फरार हुए चिकित्साकर्मी नीम हकीम कर रहे थे महिलाओं का ऑपरेशन कार्रवाई की खबर
शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल के ठीक पीछे पावर ग्रिड रोड में संचालित एक प्राइवेट अस्पताल में पुलिस के साथ छापेमारी कर स्वास्थ विभाग की टीम ने अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर को सील कर दिया है। अस्पताल में ऑपरेश के बाद मेडिकल केयर में रहीं दो महिला मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। छापे की भनक पाकर अस्पताल के चिकित्सक और स्वास्थ कर्मी मौके से फरार हो गए थे। अस्पताल में मौजूद एक कर्मी ने बताया कि वह कुछ दिनो से इस अस्पताल में छोटे मोटे काम के लिए आया था। छापेमार दल की अगुवाई कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डा.सिद्धार्थ भारती ने बताया कि शासन के वरीय अधिकारियों के साथ सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार सिंह के निर्देश पर ताजा कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि मरीजों को भी चिकित्सक के नाम पते की कोई जानकारी नहीं है। शंका है कि नीम-हकीमों द्वारा यहां महिलाओं के सिजेरियन और बच्चेदानी के ऑपरेशन किए जा रहे थे। छापे की कार्रवाई में शेरघाटी के थानाध्यक्ष अजीत कुमार भी मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में छापेमारी की खबर के सामने आते ही शहर के इंदिरा नगर रोड और गोलाबाजार आदि स्थानों पर नाजायज तौर पर संचालित अस्तपतालों से मरीजों को बाहर निकाल कर दरवाजों को बंद कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।