Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाPolice Prepare for Belaganj By-Elections Ensuring Peaceful Conduct Amid Chhath Festival

उप चुनाव को लेकर बेलागंज के विभिन्न बूथों का एसएसपी ने किया निरीक्षण

13 नवंबर को बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने विधि व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी है। एसएसपी आशीष भारती ने बैठक में कहा कि चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त होना चाहिए। छठ पर्व के दौरान भी पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 2 Nov 2024 08:05 PM
share Share

आगामी 13 नवंबर को बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था की तैयारी में पुलिस प्रशासन जुट गई है। शनिवार को एसएसपी आशीष भारती ने बेलागंज थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि बेलागंज विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराना प्राथमिकता है। चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में वाहन चेकिंग, एसएसटी के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में जांच अभियान के माध्यम निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। वहीं एसएसपी ने बताया कि उपचुनाव के मध्य में पड़ रहे छठ पर्व  को लेकर भी पुलिस प्रशासन अलर्ट है। क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की निगरानी की जा रही। चुनाव के साथ साथ छठ पूजा भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा। बैठक में एएसपी जावेद अनवर अंसारी, डीएसपी विधि व्यवस्था रवि प्रकाश, मेन थानाध्यक्ष आलोक रंजन, पाई बिगहा थानाध्यक्ष बलिस्टर राम, सर्किल इंस्पेक्टर रामवचन राम, प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें