उप चुनाव को लेकर बेलागंज के विभिन्न बूथों का एसएसपी ने किया निरीक्षण
13 नवंबर को बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए पुलिस प्रशासन ने विधि व्यवस्था की तैयारी शुरू कर दी है। एसएसपी आशीष भारती ने बैठक में कहा कि चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त होना चाहिए। छठ पर्व के दौरान भी पुलिस...
आगामी 13 नवंबर को बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था की तैयारी में पुलिस प्रशासन जुट गई है। शनिवार को एसएसपी आशीष भारती ने बेलागंज थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि बेलागंज विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराना प्राथमिकता है। चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में वाहन चेकिंग, एसएसटी के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में जांच अभियान के माध्यम निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। वहीं एसएसपी ने बताया कि उपचुनाव के मध्य में पड़ रहे छठ पर्व को लेकर भी पुलिस प्रशासन अलर्ट है। क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की निगरानी की जा रही। चुनाव के साथ साथ छठ पूजा भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा। बैठक में एएसपी जावेद अनवर अंसारी, डीएसपी विधि व्यवस्था रवि प्रकाश, मेन थानाध्यक्ष आलोक रंजन, पाई बिगहा थानाध्यक्ष बलिस्टर राम, सर्किल इंस्पेक्टर रामवचन राम, प्रशिक्षु डीएसपी सह बेलागंज थानाध्यक्ष सदानंद कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।