Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Officer Suspended for Abusing Widow in Viral Audio

विधवा को गाली देने के मामले में रौशनगंज थानेदार निलंबित

-वायरल ऑडियो के बाद गया एसएसपी ने की कार्रवाई -थाने में फरियाद लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 17 Jan 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on

रौशनगंज के थानाध्यक्ष अंगद पासवान को एक महिला से अपशब्द व गाली-गलौज करने के मामले में निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई एसएसपी ने की है। एक विधवा महिला के साथ थानाध्यक्ष का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। वायरल ऑडियो में थानाध्यक्ष एक विधवा महिला को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे थे। शेरघाटी के अनुमंडल पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष अंगद पासवान को निलंबित कर दिया गया है। बाद में विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को गया के एसएसपी आनंद कुमार ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया था। शेरघाटी डीएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह मामले की जांच कर रहे थे। जांच कर उन्होंने रिपोर्ट एसएसपी को शुक्रवार को सौंप दी।

भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार में गई थी महिला

रौशनगंज थाना क्षेत्र के मंझौलिया गांव की सरोज देवी (पति स्व. श्याम भुइयां) जमीन विवाद को लेकर शनिवार को जनता दरबार में रौशनगंज थाना पहुंची थी। सुनवाई के दौरान थानाध्यक्ष अंगद पासवान ने महिला को सरेआम गाली-गलौज की थी। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। महिला सरोज देवी ने थानेदार पर कार्रवाई करने की मांग की थी। ऑडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया और एसएसपी आनंद कुमार ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित थानेदार को निलंबित कर दिया।

महिला ने ऑडियो रिकार्ड कर किया वायरल

दारोगा को एक महिला को थाने में ही अपशब्द कहने लगे और अपमानित कर उसे थाने के हाजत में बंद कर दिया, लेकिन दारोगा को उस वक्त यह एहसास नहीं था कि उनकी यह हरकत मोबाइल में रिकॉर्ड हो रही है। महिला ने अपने मोबाइल से थानाध्यक्ष की पूरी बातों का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

थानाध्यक्ष पर लापरवाही का पहले भी लगा है आरोप

रौशनगंज के थानेदार अंगद पासवान पर लापरवाही बरतने का पहले भी आरोप लग चुका है। थाने में पहुंचने वाले फरियादियों को वह कई बार गाली-गलौज कर चुके हैं। 2023 के अक्टूबर माह में रौशनगंज बाजार में एक नवजात बच्ची नाले पर बरामद की गई थी। थानाध्यक्ष की लापरवाही के कारण नवजात बच्ची को हजारीबाग में एक महिला ने बेच दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें