Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Investigation Fails to Solve Theft at Gas Station Owner s Home in Bodhgaya

बोधगया पुलिस अमवां चोरी कांड के उद्भेदन में 10 दिनों बाद भी विफल

बोधगया के अमवां गांव में पेट्रोल पंप मालिक नंदकिशोर प्रसाद उर्फ बबलू के घर हुई चोरी की घटना के 10 दिन बाद भी पुलिस कोई ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। परिवार चिंतित है और पुलिस ने सभी बिंदुओं पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 18 Jan 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on

बोधगया के अमवां गांव में पेट्रोल पंप मालिक नंदकिशोर प्रसाद उर्फ बबलू के घर पिछले दिनों हुए चोरी की घटना में पुलिस का हाथ अबतक खाली है। घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी बोधगया थाना की पुलिस चोरी कांड का उद्भेदन करने में पूरी तरह विफल है। इधर, पीड़ित नंदकिशोर प्रसाद उर्फ बबलू का पूरा परिवार चिंतित है। उनका कहना है कि पुलिस हम से कई बिंदुओं पर जानकारी ले चुकी है। अनुसंधान में हम पूरा परिवार पुलिस को मदद भी कर रहे हैं। लेकिन पुलिस कोई ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच रही हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर जांच के लिए बुलाया था। मामले में बोधगया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जांच चल रही है। सभी बिन्दुओं पर भी पुलिस काम कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें