बोधगया पुलिस अमवां चोरी कांड के उद्भेदन में 10 दिनों बाद भी विफल
बोधगया के अमवां गांव में पेट्रोल पंप मालिक नंदकिशोर प्रसाद उर्फ बबलू के घर हुई चोरी की घटना के 10 दिन बाद भी पुलिस कोई ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। परिवार चिंतित है और पुलिस ने सभी बिंदुओं पर...
बोधगया के अमवां गांव में पेट्रोल पंप मालिक नंदकिशोर प्रसाद उर्फ बबलू के घर पिछले दिनों हुए चोरी की घटना में पुलिस का हाथ अबतक खाली है। घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी बोधगया थाना की पुलिस चोरी कांड का उद्भेदन करने में पूरी तरह विफल है। इधर, पीड़ित नंदकिशोर प्रसाद उर्फ बबलू का पूरा परिवार चिंतित है। उनका कहना है कि पुलिस हम से कई बिंदुओं पर जानकारी ले चुकी है। अनुसंधान में हम पूरा परिवार पुलिस को मदद भी कर रहे हैं। लेकिन पुलिस कोई ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच रही हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर जांच के लिए बुलाया था। मामले में बोधगया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जांच चल रही है। सभी बिन्दुओं पर भी पुलिस काम कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।