बच्ची से छेड़खानी में युवक गया जेल
एक गांव में एक युवक को बच्ची से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को हुई इस घटना में युवक ने बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर बंद कर दिया था। परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर...
थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्ची से छेड़खानी में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी युवक को जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव का एक युवक एक बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ घर मे ले गया। घर के एक कमरे में स्वयं व बच्ची के साथ बंद हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी उसके परिजन को दी। जानकारी मिलते ही बच्ची के परिजन व गांव के लोग युवक के घर पहुंच बड़ी मुश्किल से दरबाजा खुलवाया। दरवाजा खुलते ही बच्ची काफी डरी सहमी मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गुरुआ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गुरुआ पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में बच्ची के परिजन ने गुरुआ थाना में युवक के खिलाफ बच्ची के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि इस मामले में युवक को जेल भेज दिया गया है। वही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।