50 हजार का इनामी अपहरण करता सोनू कुमार गिरफ्तार, जेल
इमामगंज, एक संवाददाता। पुलिस ने थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के रहने वाला 50
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 26 Nov 2024 05:06 PM
पुलिस ने थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के रहने वाला 50 हजार के इनामी अपहरण करता सोनू कुमार को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सोनू कुमार वर्ष 2022 में गांव के ही एक नाबालिग लड़की को बहलाकर ले भागा था। उस मामले में इमामगंज थाने में केस दर्ज था। उन्होंने बताया कि उस मामले में उस पर 50 हजार रुपये इनाम की भी घोषित की गई थी। उन्होंने बताया कि इसी मामले में उसे घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अपहृत लड़की को भी दो साल बाद सकुशल बरामद कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।