वजीरगंज में चोरी के स्कार्पियो के साथ तीन गिरफ्तार
गया-राजगीर एनएच 82 पर पुलिस ने चोरी के स्कार्पियो के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान कागजात मांगने पर पता चला कि वाहन चोरी का है। गिरफ्तार अभियुक्त...
गया-राजगीर एनएच 82 पर वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् भिंडस के निकट पुलिस ने चोरी के स्कार्पियों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि सोमवार को वाहन चेकिंग के दरम्यान इन्हें पकड़ा गया है, जब वाहन का कागजात मांगा गया तो वह इनके पास नहीं था, पड़ताल के दरम्यान पता चला कि उक्त वाहन चोरी की है और अन्य गृहभेदन मामले में भी इनकी संलिप्तता पायी गई है। गिरफ्तार किये गये सभी टनकुप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोकरी के रहने वाले हैं, जिनमें अजित कुमार उर्फ पिंटु कुमार, मनिष कुमार एवं शिवम दूबे शामिल हैं।
मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मंगलवार को न्यायीक हिरासत में भेजा गया है। फिलहाल इसका मुख्य सरगना फरार है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जायगा, इसके लिये उसके संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।