Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Arrest Four for Disturbing Communal Harmony in Barachatti

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने मामले में चार गिरफ्तार

बाराचट्टी थाना क्षेत्र के शर्मा बाजार में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना का कारण एक बच्ची का बाइक से चोटिल होना था, जिसके बाद दोनों पक्षों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 11 Nov 2024 07:11 PM
share Share
Follow Us on

बाराचट्टी थाना क्षेत्र के शर्मा बाजार में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने मामले में पुलिस ने सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में थाना क्षेत्र के बजरकर गांव निवासी मोहम्मद जीशान खान, जसीम खान जबकि शर्मा बाजार के सुभाष प्रसाद और रवि कुमार शामिल है। इस संबंध में थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया कि अनियंत्रित बाइक की चपेट में आ जाने से रवि कुमार की छह वर्षीय भगिनी दुर्गा कुमारी चोटिल हो गई थी। इसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच माहौल तनातनी जैसे हो गई थी। माहौल को बिगड़ते देख स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की टीम जब घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि दोनों पक्षों से लोग लाठी-डंडे से लैस होकर उग्र रूप में हैं। इस दौरान पुलिस ने खदेड़कर कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि चोट पहुंचाने वाली बाइक को भी जब्त किया गया है। मामले की गंभीरता को समझते हुए अतिरिक्त पुलिस को भी  शर्मा बाजार बुलाया गया था। संबंधित मामले को लेकर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद के बयान पर 26 लोगों के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व के वर्षों में भी शर्मा बाजार के इलाके में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कई कोशिश हो चुकी है। इसी के मद्देनजर पुलिस शर्मा बाजार की गतिविधि पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें