इमामगंज में पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार
-रानीगंज के प्रेम ज्वेलर्स को लूटने की बना रहे थे योजना -पुलिस
इमामगंज थाने के रानीगंज बाजार स्थित प्रेम ज्वेलर्स में लूट की योजना बनाते चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी गया और इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने इमामगंज में पुलिस अनुमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि बुधवार को नौ बजे दिन में पकरी गुरिया के पास स्टेट हाइवे 69 के किनारे एक इमली के पेड़ के नीचे सात अपराधी प्रेम ज्वेलर्स रानीगंज को लूटने की योजना बना रहे थे। इमामगंज के थानाध्यक्ष को इसकी सूचना मिली। इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई। उनके निर्देशानुसार वहां पर छापेमारी की गई। सभी अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने घेरकर चार लोगों को पकड़ लिया। तीन लोग फरार हो गए।
सिटी एसपी ने बताया कि मिपुंजय कुमार उर्फ सनी सिंह, बसडीहा थाना देव जिला औरंगाबाद, प्रकाश कुमार गुमटी नंबर एक दूल्हीनगंज कोतवाली गया, अजय कुमार दूल्हीनगंज कोतवाली गया, रविरंजन कुमार मदसारी थाना इमामगंज को गिरफ्तार किया गया है। मिपुंजय पर रोहतास, मोहानी में आर्म्स एक्ट का अभियुक्त है। प्रकाश कुमार पर कोतवाली थाना में मधनिषेध का मामला दर्ज है। अजय कुमार पर चौपारण और सिविल लाइन थाने में अपराधिक मामले दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।