Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Arrest Four Criminals Planning Robbery at Prem Jewelers in Imamganj

इमामगंज में पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

-रानीगंज के प्रेम ज्वेलर्स को लूटने की बना रहे थे योजना -पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 8 Jan 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on

इमामगंज थाने के रानीगंज बाजार स्थित प्रेम ज्वेलर्स में लूट की योजना बनाते चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी गया और इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने इमामगंज में पुलिस अनुमंडल कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि बुधवार को नौ बजे दिन में पकरी गुरिया के पास स्टेट हाइवे 69 के किनारे एक इमली के पेड़ के नीचे सात अपराधी प्रेम ज्वेलर्स रानीगंज को लूटने की योजना बना रहे थे। इमामगंज के थानाध्यक्ष को इसकी सूचना मिली। इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई। उनके निर्देशानुसार वहां पर छापेमारी की गई। सभी अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस ने घेरकर चार लोगों को पकड़ लिया। तीन लोग फरार हो गए।

सिटी एसपी ने बताया कि मिपुंजय कुमार उर्फ सनी सिंह, बसडीहा थाना देव जिला औरंगाबाद, प्रकाश कुमार गुमटी नंबर एक दूल्हीनगंज कोतवाली गया, अजय कुमार दूल्हीनगंज कोतवाली गया, रविरंजन कुमार मदसारी थाना इमामगंज को गिरफ्तार किया गया है। मिपुंजय पर रोहतास, मोहानी में आर्म्स एक्ट का अभियुक्त है। प्रकाश कुमार पर कोतवाली थाना में मधनिषेध का मामला दर्ज है। अजय कुमार पर चौपारण और सिविल लाइन थाने में अपराधिक मामले दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें