पीएनबी के कैशियर हुये संक्रमित, मैनेजर की तबियत बिगड़ी
आमस बंगला पर स्थित पीएनबी बैंक के कैशियर सौरभ कुमार कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। वहीं ब्रांच मैनेजर की तबियत बिगड़ने की खबर है।...
आमस। एक संवाददाता
आमस बंगला पर स्थित पीएनबी बैंक के कैशियर सौरभ कुमार कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। वहीं ब्रांच मैनेजर की तबीयत बिगड़ने की खबर है। जिससे बैंक के अन्य कर्मियों में दहशत कायम हो गया है। गुरुवार को ब्रांच के अन्य कर्मियों ने आमस पीएचसी में दोबारा कोरोना जांच करायी। हालांकि राहत की बात यह है कि सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसके बाद बैंक का सेनेटाइज कराया गया है। एक बैंक कर्मी ने बताया कि कैशियर के संक्रमित होने के कारण विशेष एहतियात बरती जा रही है। बैंक में एक-एक कर ग्राहक को बुलाकर लेन-देन किया जा रहा है। लैब टेक्निशीयन समीउर्र रहमान ने बताया कि गुरूवार को रैपिड एंटीजन किट से 79 लोगों का कोरोना जांच की गयी। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इधर वैक्सीन की कमी के कारण सिर्फ 97 को ही कोरोना टीका लग सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।