Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPM Surya Ghar Free Electricity Scheme Faces Challenges in Gaya Despite Target Increase

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का बढ़ा टारगेट

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का बढ़ा टारगेट पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का बढ़ा टारगेट

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाMon, 21 April 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का बढ़ा टारगेट

केंद्र सरकार ने पिछले साल फरवरी में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना की शुरुआत की। देश भर में इस योजना को एक करोड़ लोगों को तक पहुंचाना था। गया में दो हजार लोगों तक, लेकिन देश की विभिन्न इलाकों के अलावा गया जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही। टारगेट का महज पंद्रह फीसदी लोगों के घर में योजना पहुंची। पिछले साल में टारगेट करीब पांच गुणा बढ़ा दिया गया है। पिछले साल में दो हजार पूरा नहीं हुआ और नए वर्ष में दस हजार कर दिया गया है। वर्तमान स्थिति में यह कड़ा टास्क है। हालांकि अब इस योजना को लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड गंभीर हो गया है। लोगों को जागरूक करने के साथ ही गया सर्किल भर में प्रचार-प्रसार शुरू किया गया है।

गया शहर में 163 और जिले में 257 लोगों ने योजना का लिया लाभ

एसबीपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता (गया सर्किल) संजय कुमार बैरियो ने बताया कि गया जिले में पिछले सप्ताह तक 257 लोगों ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लिया है। इसमें 163 बिजली उपभोक्ता गया शहर के हैं। बताया कि इस साल टारगेट बढ़ाकर दस हजार कर दिया गया है। इस योजना की जानकारी अभी तक लोगों को पूरी तरह नहीं है। कई तरह की भ्रांतियां हैं। लोगों को जागरूक करने व लाभ बताने के लिए जिले भर में शिविर लगाया जाएगा। 22 अप्रैल से गया शहरी क्षेत्र से शुरुआत हो रही है।

पांच साल में पैसा वापस, 20 साल तक मुफ्त जला सकते हैं बिजली

पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना बहुत ही लाभदायक है। जो भी लागत लगेगी वह पांच साल में वापस हो जाएगा। इसके बाद 20 साल तक मुफ्त बिजली का उपभोक्त कर सकते हैं। ज्यादा होने पर विभाग को बेच सकते हैं। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि इस योजना के तहत मुफ्त बिजली के लिए सब्सिडी की राशि पर घर की छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा। इसके अलावा विभागीय वेबसाइट - पीएमसूर्यघर.जीओभी.आईएन पर जाना होगा। वेबसाइट के खुलने पर दिए स्टेप के अनुसार जानकारी देते हुए अप्लाई करना होगा। सारी प्रक्रिया के बाद कंपनी आपके घर पर सोलर पैनल लगा देगी और बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा। बताया कि इस योजना के तहत एक से लेकर तीन किलोवाट तक सब्सिडी दी जा रही है। एक किलोावाट वाला सोलर पैनल लगाने की कीमत 60 हजार रुपया और सब्सिडी 30 हजार मिलेगी। इसी तरह दो वाट पर एक लाख रुपए कीमत पर 60 हजार सब्सिडी और तीन केवी की लागत मूल्य एक लाख 80 हजार और 78 हजार सब्सिडी वापस लगेगा। तीन किलोवाट से ऊपर लागत मूल्य बढ़ती जाएगी लेकिन सब्सिडी 78 हजार ही मिलेगी। सब्सिडी की राशि खाते में जाएगी। बताया कि लगाए जाने के बाद पांच साल में लागत राशि निकल जाएगी। पांच साल की वारंटी और 20 साल का मेंटेनेंस है। कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि शहर में बताया कि इस योजना से लाभान्वित हुए कई लोगों का बिजली बिल शून्य हो गया है।

उपभोक्ताओं ने कहा- सोलर पैनल लगाने से लाभ

बोधगया के सीढ़िया घाट के रहने वाले सुरेश सिंह ने बताया कि छह माह पहले इस योजना से घर में 10 किलोावाट वाला सोलर पैनल लगाया है। सब्सिडी की राशि खाते में आ गयी है। लगाने से पहले माह में करीब आठ हजार का बिल आता है। अब सोलर पैनल के जरिए पांच हजार की बिजली का उत्पादन हो जा रहा है। यानी तीन हजार बिजली बिल जमा करना पड़ रहा है। लाभदायक योजना है। जो बिजली उत्पादित होती है वह यूज नहीं करते। यूज तो पहले की तरह है। अगर बैट्री नहीं है तो बिजली कटी तो अंधेरा। खरखुरा मेन रोड के रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि पांच माह लगाया है। पहले जितना खपत थी उससे ज्यादा अब उत्पादन हो जा रहा है। अब केवल मीटर चार्ज देना पड़ रहा है। बिल से छुटकारा मिल गया।

आज गया व बोधगया में लगेगा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कैंप

कार्यपालक अभियंता (शहरी) प्रेम कुमार प्रवीण ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर मंगलवार की सुबह 10 बजे से शिविर लगेगा। गया शहर में पंजाबी कॉलोनी, गांधी मैदान के पास पावर हाउस और नूतन नगर स्थित चिरंजीवी भवन में विशेष कैंप लगेगा। बोधगया के पचहट्टी में शिविर लगेगा। बताया कि यह योजना बहुत ही लाभकारी है। बताया कि इस योजना से लाभान्वित हुए कई लोगों का बिजली बिल शून्य हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें