Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPledge Kumari wins the poster competition

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिज्ञा कुमारी ने मारी बाजी

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिज्ञा ने मारी बाजी पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिज्ञा ने मारी बाजी पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिज्ञा ने मारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 26 March 2021 05:30 PM
share Share
Follow Us on

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिज्ञा कुमारी ने मारी बाजी

जीबीएम कॉलेज में अमृत महोत्सव के अंतर्गत पोस्टर स्पर्धा का आयोजन

गया। हिन्दुस्तान संवाददाता

जीबीएम कॉलेज में शुक्रवार को भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने परअमृत महोत्सव के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार मनाये जा रहे महोत्सव में कॉलेज की एनएसएस ईकाई की स्वयंसेविकाओं तथा अन्य विभागों की छात्राओं ने विषयाधारित रंग-बिरंगे पोस्टर्स बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्रतिज्ञा कुमारी ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर आरती कश्यप व मोनिका कुमारी तथा तृतीय स्थान पर सपना व शिल्पा साहनी रहीं। निर्णायक मंडल के सम्मानित सदस्यों में प्रो किश्वर जहाँ बेगम, डॉ किरण बाला सहाय तथा डॉ नूतन कुमारी शामिल थीं। प्रधानाचार्य सहित सभी फैकल्टीज ने विजेता छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य प्रो जावेद अशरफ की अध्यक्षता तथा डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं डॉ प्यारे मांझी के संयुक्त समन्वयन में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्रा अर्पणा, अनीता, रिया कुमारी, तान्या रैना आदि की भी सक्रिय उपस्थिति रही।

फतेहपुर में शिक्षकों को दी जा रही कैचअप कोर्स की ट्रेनिंग

फतेहपुर। एक संवाददाता

फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी और मध्य विद्यालय फतेहपुर सीआरसीसी केंद्र पर शुक्रवार से शिक्षकों के बीच कैचअप कोर्स की ट्रेनिंग शुरू की गई। शिक्षकों को स्कूल स्तर पर ग्रुप में बांट कर उन्हें एक दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण ट्रेनिंग दी जा रही है। कैचअप कोर्स का ट्रेनिंग लेने के बाद शिक्षक अपने विद्यालय में होली के बाद कोरोना काल के कारण बच्चों की लंबित हुए पढ़ाई को तीन माह में पूरा कराएंगे। बीआरसी केंद्र पर बीआरपी आशुतोष धीरज और मध्य विद्यालय फतेहपुर सीआरसीसी केंद्र पर प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद सिंह की देख रेख में ट्रेनिंग कार्य चल रहा है। मौके पर ट्रेनर अनिल कुमार सिंह, संतोष कुमार, सलीम अख्तर, सीआरसीसी हरेराम प्रसाद, रामस्वरूप प्रसाद, अमिताभ सुमन, महेश कुमार रंजन, विनोद पासवान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें