अतरी के पियार में नलजल टंकी की जगह बदली
अतरी प्रखंड की नरावट पंचायत के पियार गांव में सात निश्चय योजना के तहत आम रास्ते का अतिक्रमण कर कराये जा रहे टंकी निर्माण अब बदली हुई जगह पर...
अतरी प्रखंड की नरावट पंचायत के पियार गांव में सात निश्चय योजना के तहत आम रास्ते का अतिक्रमण कर कराये जा रहे टंकी निर्माण पर अतरी सीओ अनुज कुमार ने रोक लगा दी है। उन्होंने कुछ दूर पीछे हटकर टंकी बनाने का निर्देश दिया है। इस बारे में सीओ ने बताया कि सार्वजनिक रास्ता का अतिक्रमण कर टंकी निर्माण कराये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। जांच में शिकायत सही पायी गयी तो अभिकर्ता व वार्ड सदस्य को सरकारी भूमि पर थोड़ा दूर हटकर टंकी निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीणों ने तीन सौ फीट की जगह मात्र 80 फीट ही बोरिंग कराये जाने की शिकायत भी की है। शिकायत करने वालों में सतीश सिंह, अनिल सिंह, धनंजय सिंह और मन्टु सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।