टंडवा पैक्स के लिए 53.79 प्रतिशत हुआ मतदान
फोटो- बांकेबाजार के जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी में वोट देने के लिए खड़े मतदाता

प्रखंड की टंडवा पंचायत पैक्स अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए सोमवार को चुनाव कराया गया। प्रशासनिक चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव सम्पन्न हो गया। कुल 53.79 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी में मतदान केंद्र बनाया गया था। इधर, भीषण गर्मी और तेज धूप के बावजूद मतदाता वोट देने के लिए सुबह से ही कतार में खड़े रहे। खासकर महिला वोटो में विशेष उत्साह देखा गया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उदय कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह 7 बजे से शाम 3 तक प्लस टू जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी के प्रांगण में पैक्स चुनाव कराया गया। बैलेट पेपर के माध्यम से वोट डाले गए। एक मतदाता को यहां तीन-तीन बैलेट पेपर दिए जा रहे थे। एक बैलेट अध्यक्ष के चुनाव के लिए जबकि दो बैलेट पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के सदस्यों के चुनाव के लिए दिया जा रहा था। दलित और सामान वर्ग के सदस्यों का पहले ही निर्विरोध चुनाव हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।