Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPCTC Triumphs Over Anugreh Academy by 113 Runs in Under-19 Cricket League

क्रिकेट: पीसीटीसी की टीम ने 113 रनों से दर्ज की जीत

राज इंटर कॉलेज के खेल मैदान में स्व. विष्णु सिंह अंडर-19 गया जिला क्रिकेट लीग में पीसीटीसी ने अनुग्रेज क्रिकेट एकेडमी को 113 रनों से हराया। पीसीटीसी ने 276 रन बनाए, जिसमें कप्तान राजीव शर्मा ने 91 रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 18 Jan 2025 08:03 PM
share Share
Follow Us on

राज इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रहे स्व. विष्णु सिंह अंडर-19 गया जिला क्रिकेट लीग में शनिवार को पीसीटीसी की टीम ने अनुग्रेज क्रिकेट एकेडमी को 113 रनों से हरा दिया। लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पीसीटीसी ने ठोस शुरुआत की। चालीस ओवर के निर्धारित मैच में पीसीटीसी की टीम छह विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाये। कप्तान राजीव शर्म ने 91 रन, प्रिंस केशरी ने 40 और रुद्रा ने 37 रन बनाये। अनुग्रेज के गेंदबाज मनीष ने दो विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनुग्रेज की शुरुआत काफी खराब रही। 42 रनों पर पांच विकेट गंवाने के बाद पूरी टीम 29वें ओवर में 163 रनों पर सिमट गई। बैटर अर्शीवाद राज ने 42 रन और मनीष ने 41 रन बनाये। पीसीटीसी के गेंदबाज निशांत और अभिषेक ने तीन-तीन विकेट चटकाये। प्रोफेशनल क्रिकेट एकेडमी के कप्तान राजीव शर्मा को 91 रनों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सुधीर क्रिकेट एकेडमी के संचालक सुधीर कुमार चौधरी ने प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें