प्रो.डॉ. महेश कुमार शरण का निधन
प्रो.डॉ. महेश कुमार शरण का निधन गया, प्रधान संवाददाता प्राचीन भारतीय इतिहास व दक्षिण पूर्व
प्रो.डॉ. महेश कुमार शरण का निधन गया, प्रधान संवाददाता
प्राचीन भारतीय इतिहास व दक्षिण पूर्व एशियाई अध्ययन विभाग गया कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ.महेश कुमार शरण का निधन हो गया। शुक्रवार को गोरखपुर में भरा पूरा परिवार छोड़कर इहलोक को पलायन कर गए। सीतामढ़ी में जन्म लेने वाले प्रो. डॉ. महेश कुमार 1966 से 1973 तक एमयू बोधगया के स्नातकोत्तर प्राचीन भारत व एशियाई अध्ययन विभाग में कार्यरत रहे । उसके बाद उन्होंने लंबी अवधि तक गया कॉलेज में अपनी सेवाएं दीं। दो दर्जन से अधिक विशिष्ट कृतियों के लेखक प्रो.शरण के निर्देशन में 60 से अधिक शोधकर्ताओं ने पीएचडी व डिलीट की उपाधि प्राप्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।