अतरी के करजनी व मोहड़ा के तपोवन में पंडित दीनदयाल की मनी पुण्यतिथि
अतरी के करजनी व मोहड़ा के तपोवन में पंडित दीनदयाल की मनी पुण्यतिथि
अतरी प्रखंड की धूसरी पंचायत के करजनी और मोहड़ा प्रखंड के तपोवन विवाह मंडप में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनायी गई। इस अवसर पर जुटे कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने उनके चित्र पर बारी-बारी से पुष्प अर्पित किया। इसके उपरांत उनके बताये रास्ते व आदर्शों पर चलने का सभी ने एक साथ संकल्प लिया। मौके पर अतरी प्रखंड अध्यक्ष अरूण सिंह,पवन कुमार, नीतीश कुमार व तपोवन में मांहड़ा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र कुमार,अश्विन कुमार, मदन सिंह, विकास, धीरज, मनोज सिंह, बाबूलाल सिंह, बुट्टु सिंह ,भेाला सिंह के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।गुरारू से ए. सं. के अनुसार, गुरारू बाजार के शिव पार्वती धर्मशाला में मंगलवार को भाजपा प्रखंड कमेटी ने जनसंघ के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनाया। बैठक में सर्वोदय हाई स्कूल के प्रागंण में स्थित पुस्तकालय का नामांकन स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी एंव गुरारू गुरारू रेलवे स्टेशन के प्रांगण में पं दीनदयाल उपाध्यक्ष की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने पर विचार किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता शंकर सिंह ने कहा कि उनके विचारों पर चलकर भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके अंत्योदय के सपने को साकार किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल ने की। इस मौके पर राजेश कुमार ,दिलीप चौरसीया , कुमार अजीत सिंह ,धर्मेन्द्र कुमार,अशोक सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।