टिकारी: पैक्स चुनाव से आठ उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया
टिकारी, निज संवाददाता पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को नाम वापसी के बाद अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। अध्यक्ष पद से नामांकन दाखिल करने
पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को नाम वापसी के बाद अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए। अध्यक्ष पद से नामांकन दाखिल करने वाले छह अभ्यर्थी समेत आठ अभ्यर्थी ने चुनाव से नाम वापस ले लिया। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ नीरज आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि रूपसपुर पैक्स से अभ्यर्थी रेशमी देवी, अमाकुआं पैक्स से बलिराम यादव, मउ पैक्स से संदीप कुमार मिश्रा व संजीव कुमार मिश्रा, डीहुरा पैक्स से जयमन्ती देवी व खनेटु पैक्स से रमेश कुमार ने अध्यक्ष पद से उम्मीदवारी वापस लिया। वहीं जलालपुर पैक्स से सदस्य अभ्यर्थी बेबी देवी व महमन्ना पैक्स से साकेत कुमार वर्मा ने सदस्य पद से अपनी उम्मीदवारी वापस ली। नाम वापसी के बाद सभी अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया। पैक्स को लेकर मतदान आगामी 29 नवंबर को होगा। पैक्स चुनाव को लेकर टिकारी में 59 मतदान केंद्र बनाये गये है। प्रखण्ड के सभी तेईस पैक्स में कुल 34 हजार 707 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।