Hindi NewsBihar NewsGaya NewsOutbreak of measles in Nagar Block Block Scheduled Caste hamlet

नगर प्रखंड लखनों अनुसूचित जाति टोले में खसरे का प्रकोप

बेलागंज।एक संवाददाता नगर प्रखंड की अमराहा पंचायत के लखनों गांव अनुसूचित जाति...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 3 April 2021 06:30 PM
share Share
Follow Us on

बेलागंज।एक संवाददाता

नगर प्रखंड की अमराहा पंचायत के लखनों गांव अनुसूचित जाति टोले में बच्चों और युवा खसरे से ग्रसित हैं। ग्रामीण विनोद पासवान ने बताया कि टोले में लगभग अधिकांश घरों में बच्चे और युवा खसरे से ग्रसित हैं। मेरे बेटे सूरज कुमार सहित टोले अन्य कई परिवारों में लोग खसरे से ग्रसित हैं और कुछ लोग ठीक भी हो गए हैं। इधर, कोरोना महामारी के बीच खसरे का प्रकोप होने के बाद परिजनों में अनहोनी की आशंका से दहशत का माहौल है।

कोरोना संक्रमण के गाइडलाइन की उड़ रही है धज्जियां

(फोटो)

बेलागंज। एक संवाददाता

देश, राज्य और जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते मामले के बावजूद गया शहर के आसपास ग्रामीण अंचल के गावों और बाजारों में सरकारी गाइडलाइन की अनदेखी की जा रही है। खासकर बेलागंज, चाकन्द, पाईं विगहा, बीथोशरीफ,चाकन्द स्टेशन बाजार, विसुनगंज, कुजापी, जमुने आदि बाजारों में खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों और अधिकांश दुकानों के दुकानदार बगैर मास्क के देखें जा रहे हैं। भीड़ में शामिल लोग अपने-अपने धुन में भूल गए हैं कि महामारी का बजूद पहले से अधिक चरम पर पंहुच गया है। लोग ऑटो, बस सहित अन्य सवारी वाहनों में बेफिक्र होकर आते-जाते खुलेआम देखे जा रहे हैं। सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं तो लोग स्वयं कर रहे हैं और नहीं प्रशासनिक स्तर से कोई पहल की जा रही है ।

बेलागंज में मास्क चेकिंग अभियान में वसूला चौदह सौ रूपये

बेलागंज। एक संवाददाता

बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बेलागंज थाना द्वारा पुलिस एनएच-83पर शनिवार को सघन मास्क चेकिंग अभियान के तहत-14सौ रूपये की जुर्माना वसूली की गई। थानाध्यक्ष सूर्यवीर कुमार गुप्ता ने बताया कि लगातार बढ़ रहे संक्रमण को लेकर बगैर मास्क लगाए लोगों से जुर्माना वसूल किया गया है। साथ हीं लोगों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए सावधानियां बरतने के लिए जागरूक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें