मगध मेडिकल में फिर से ओपीडी सेवा शुरू, पहले दिन आये 50 मरीज
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड अस्पताल बनने के लगभग छह माह बाद बुधवार को ओपीडी सेवा शुरू की...
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड अस्पताल बनने के लगभग छह माह बाद बुधवार को ओपीडी सेवा शुरू की गयी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से एक दिन पूर्व ही सभी तैयारी कर ली गयी थी। सुबह से ही सभी विभागों में साफ-सफाई के बाद चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति रही। वहीं पहले दिन मात्र 50 मरीज ही इलाज कराने पहुंचे।चर्म रोग संबंधित सबसे अधिक मरीज आयेछह माह बाद ओपीडी सेवा शुरू होने के बाद मरीजों की संख्या कम रही। कोविड शुरू होने के पहले जहां ओपीडी में प्रत्येक दिन मरीजों की संख्या 12 सौ से 15 सौ तक होती थी। वहीं बुधवार को मात्र 50 मरीज आये। जिसमें सबसे अधिक 9 मरीज स्कीन संबंधित बीमारियों का इलाज कराने पहुंचे। वहीं सर्जरी में छह, कुत्ता काटने का इंजेक्शन लेने एक व्यक्ति पहुंचे। इसके अलावे शिशु रोग में चार मरीज, आर्थो में सात, मेडिसीन में नौ, गायनी में दो, नेत्र विभाग में दो , इएनटी विभाग में चार मरीज व एआरटी संबंधित दो मरीज आये।इमरजेंसी में नहीं आये एक भी मरीजओपीडी सेवा शुरू होने के बाद अस्पताल में इमरजेंसी के लिए ट्रामा सेंटर में दस बेड सुरक्षित है। हालांकि बुधवार तक यहां डॉक्टरों की डयूटी का रोस्टर नहीं बन पाया था और यहां नर्स लेाग डयूटी पर थीं। यहां पहले दिन एक भी मरीज भर्ती नहीं हुआ। वहीं आने वाले मरीजों के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो इसके लिए रजिस्टे्रशन काउंटर पर गोला बनाया गया है। जहां मरीज पर्चा कटाते समय उसी घेरा में रहेंगे। इसके अलावा मास्क अनिवार्य कर दिया है। बिना मास्क के रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।कहते है अधीक्षक ओपीडी सेवा फिर से शुरू कर दी गयी है। आयुक्त के निर्देशानुसार जो डॉक्टर व नर्स कोविड में हैं उन्हे ओपीडी सेवा में नहीं लगाना है। इसके लिए उसी तरह से डॉक्टरों का रोस्टर तैयार किया जा रहा है। अगले एक दो दिनों के बाद ओपीडी व इमरजेंसी सेवा सामान्य रूप से बहाल कर दिया जाएगा।- हरिशचन्द्र हरि।, मेडिकल अधीक्षक मगध मेडिकल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।