Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाOnly one ambulance at CHC Gurua for one lakh eighty four thousand two hundred eighty six people

एक लाख चौरासी हजार दो सौ छेयासी लोगो के लिए सीएचसी गुरुआ में मात्र एक एम्बुलेंस

एक लाख चौरासी हजार दो सौ छेयासी लोगो के लिए सीएचसी गुरुआ में मात्र एक एम्बुलेंस एक लाख चौरासी हजार दो सौ छेयासी लोगो के लिए सीएचसी गुरुआ में मात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 9 May 2021 07:11 PM
share Share

गुरुआ। एक संवाददाता

प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मात्र एक एम्बुलेंस है। इस एक एम्बुलेंस के सहारे सीएचसी गुरुआ चल रही है। प्रखंड में 16 पंचायतें है। इस प्रखंड की कुल आबादी एक लाख चौरासी हजार दो सौ छेयासी है। इतनी बड़ी आबादी के लिए सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुआ में मात्र एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराया है। जो ऊंट के मुंह में जीरा वाली कहाबत साबित हो रही है।

सीएचसी गुरुआ में मौजूद एम्बुलेंस को एक मिनट की भी फुर्सत नही है। पूरे दिन सड़को पर मरीज लेकर भागती फिरती रहती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि एक एम्बुलेंस से इतनी बड़ी आबादी संभालना कभी कभी मुश्किल हो जाता है। खास कर उस वक्त जब एक ही समय में एम्बुलेंस की कई लोगों की जरूरत पड़ जाती है। स्वास्थ्य प्रबन्धक ने बताया कि सीएचसी में उपलब एम्बुलेंस से लोगों को नि:शुल्क सेवा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिला, बीपीएल परिवार आदि को एम्बुलेंस निःशुल्क दिया जाता है। ज्ञात हो कि गुरुआ प्रखंड क्षेत्र में एक भी निजी एम्बुलेंस नहीं है। विशेष जरूरत पड़ने पर इस प्रखंड के लोग गया, औरंगाबाद आदि जगहों से एम्बुलेंस मंगाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें