Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाOnline training given to rural doctors

ग्रामीण चिकित्सकों को दिया गया आनलाइन प्रशिक्षण

प्रखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसलिए जमीनी स्तर के हेल्थ केयर सिस्टम को मजबूत करना जरूरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 20 May 2021 06:10 PM
share Share

गुरारू। एक संवाददाता:

प्रखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसलिए जमीनी स्तर के हेल्थ केयर सिस्टम को मजबूत करना जरूरी है। गुरारू बाजार के सर्वोदय हाई स्कूल के सभा कक्ष में गुरुवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों द्वारा एंव बिल एंड मैरिडा गेट्स फांउडेशन के तत्वावधान में कोविड-19 की रोकथाम एवं इलाज के लिए ग्रामीण चिकित्सा व्यवसायियों (आरएमपी) के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया ।

स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण चिकित्सकों का चिकित्सा क्षेत्र में खास योगदान हुआ करता है। इसके लिए ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षित करना आवश्यक है। उनके द्वारा कोरोना के मरीज को सही समय पर सही सलाह देना आवश्यक है। अधिकतर कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में ठीक हो जाते है। चिकित्सक द्वारा पुर्जा पर मरीज को वेंटीलेटर और रेमडेसिविर लेने की सलाह दी जाती है। लोगों में यह एक धारणा बन गई है कि रेमडेसिविर कोरोना की जादुई दवा है। उन्होंने ग्रामीण चिकित्सकों से मरीजों को ऐसा सुझाव नहीं देने को कहा। बताया कि मरीज को वेंटीलेटर की आवश्यकता तभी पड़ती है, जब ऑक्सीजन लेबल 95 फीसदी के नीचे आ जाता है और सांस लेने में तकलीफ होती है। उस समय ऑक्सीजन (वेंटीलेटर) का सुझाव देना चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों को कहा कि जिस परिस्थिति के लिए जिस दवा की आवश्यकता है, वहीं दिया जाए। साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकने के लिए मास्क का प्रयोग, शारीरिक दूरी का अनुपालन के लिए लोगों को जागरूक करें। टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित करें। यदि किसी को टीका के संबंध में कोई संशय है, तो उसे दूर करने की जरूरत है। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार रंजन , चिकित्सा प्रभारी डाक्टर एम हक सहित कई डाक्टर मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें