Hindi NewsBihar NewsGaya NewsOne lakh liters of Sudha milk sold on Bakrid

बकरीद पर एक लाख लीटर बिका सुधा दूध

बकरीद को लेकर दूध की डिमांड अच्छी रही। दो दिनों में करीब एक लाख लीटर सुधा दूध की बिक्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 1 Aug 2020 05:52 PM
share Share
Follow Us on

बकरीद को लेकर दूध की डिमांड अच्छी रही। दो दिनों में करीब एक लाख लीटर सुधा दूध की बिक्री हुई। शुक्रवार की शाम 20 हजार लीटर और बकरीद शनिवार की सुबह 80 हजार दूध बिका। लॉकडाउन में भी मगध डेयरी प्रोजेक्ट सप्लाई पूरा कराने में लगा रहा। दूध के अलावा एक टन दही और 700 किलो पनीर की भी बिक्री हुई। कोरोना के कारण थोड़ा डिमांड कम रहा।

मगध डेयरी प्रोजेक्ट के प्रभारी एमडी बीएन प्रसाद ने बताया कि बकरीद को लेकर दूध, दही व पनीर की सेल अच्छा रहा। मार्केटिंग अफसर मनोज कुमार ने बताया कि पार्लर और रिटेलरों की डिमांड को पूरा किया गया है। दूध के साथ पनीर और दही की भी बिक्री है। निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर दूध व दही की बिक्री ना हो इसे रोकने के लिए उड़नदस्ता टीम शहर में गश्त करती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें