बाराचट्टी में एक करोड़ की हेरोइन बरामद, अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
बाराचट्टी में एक करोड़ की हेरोइन बरामद, अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की टीम ने मंगलवार की देर शाम गजरागढ़ गांव के एक बंद पड़े घर से एक करोड़ रुपये की प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोईन बरामद किया। प्रखंड मुख्यालय से महज दो सौ मीटर की दूरी पर मिट्टी में दबाकर रखे गए एक किलो सात सौ ग्राम हेरोइन के दो पैकेट बरामद किया गया। पुलिस और एसएसबी को खुफिया इन्पुटस मिले थे कि गजरागढ़ गांव में एक पुराने बंद घर में मिट्टी के नीचे बबूल के कांटे से दबाकर दो पैकेट हेरोईन रखा गया है। इसी कड़ी के तहत गांव की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। मादक पदार्थ बरामदगी के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से इस संदर्भ में पूछताछ की। मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पकड़े गए हेरोईन का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ रुपया आंका जा रहा है। गांजा व अफीम की खेती के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनी बाराचट्टी में बड़े पैमाने पर हेरोईन मिलने से इलाके में एक बार सनसनी फैल गई। पुलिस-प्रशासन के लिए एक यक्ष प्रश्न खड़ा हुआ है कि प्रखंड और थाना कार्यालय से महज कुछ दूरी पर तस्करों का एक बड़ा रैकेट इलाके को सेफ जोन मानकर काम कर रहा है। ऑपरेशन में शामिल एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेट रामबीर कुमार, थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि हेरोईन बरामदगी के बाद उसकी शुद्दता की जांच नारकोटिक्स कीट से की गई। जिसमें शत-प्रतिशत वैधता मिली। बाद में अंचल अधिकारी कैलाश महतो की मौजूदगी में अज्ञात तस्करों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।