Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाOld man dies of corona in Sherghati 52 new patients also found

शेरघाटी में कोरोना से वृद्ध की मौत, 52 नए मरीज भी मिले

शेरघाटी में मंगलवार को जहां कोरोना के 52 नए मरीज मिले हैं, वहीं कोरोना संक्रमण के शिकार एक वृद्ध की मौत भी हो गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 20 April 2021 09:40 PM
share Share

शेरघाटी में कोरोना से वृद्ध की मौत, 52 नए मरीज भी मिले

फोटो न्यूज, शेरघाटी में कोरोना जांच करता एक स्वास्थकर्मी

शेरघाटी। निज संवाददाता

शेरघाटी में मंगलवार को जहां कोरोना के 52 नए मरीज मिले हैं, वहीं कोरोना संक्रमण के शिकार एक वृद्ध की मौत भी हो गई है। शहर के गोलाबाजार इलाके के रहने वाले वृद्ध ने अपने घर पर ही आखिरी सांस ली, वह पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के शिकार थे और घर में अलगाव के साथ रह रहे थे। मौत के शिकार बने वृद्ध के शव को घर से श्मशान तक ले जाने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल से ऐम्बुलेंस उपलब्ध कराए जाने के साथ परिजनों के इस्तेमाल के लिए दो पीपीई किट भी मुहैया करायी गई है।

अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा.राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि गोलाबाजार इलाके में कोरोना संक्रमित एक वृद्ध की मृत्यु के बाद मंगलवार की शाम परिजनों के अनुरोध पर उन्हें ऐम्बुलेंस के साथ संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई-किट भी उपलब्ध करायी गई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को दोपहर दो बजे तक 249 व्यक्तियों की कोरोना जांच के दौरान 52 व्यक्तियों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। संक्रमितों में शहर के पाठकटोली, हटिया, गोलाबाजार और ब्लाक के आस-पास के 21 व्यक्ति शामिल हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में गोपालपुर गांव के कई लोगों के अलावा उचिरवां और योगापुर के भी 12 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण के शिकार होने वालों में 19 व्यक्ति आस-पास के प्रखंडों के हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें