चिकित्सक और टेक्नीशियनों की बढ़ाई जाए संख्या: विधायक
कोविड संक्रमण से बचाव, सुरक्षा संबंधी कार्यों की जानकारी देने तथा सुझाव प्राप्त करने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम ने वर्चुअल मीटिंग की। मीटिंग...
टिकारी। निज संवाददाता
कोविड संक्रमण से बचाव, सुरक्षा संबंधी कार्यों की जानकारी देने तथा सुझाव प्राप्त करने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम ने वर्चुअल मीटिंग की। मीटिंग में टिकारी विधायक डॉ. अनिल कुमार ने टिकारी में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अस्पताल में कुछ और चिकित्सक और टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति का सुझाव दिया।
विधायक ने कहा कि मगध मेडिकल में बेड की कमी से मरीज परेशान हो रहे हैं। गया के लिए बेड की संख्या में बढ़ोतरी करने का सुझाव दिया। टिकारी के अनुमंडलीय अस्पताल और एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में पर्याप्त जगह है। इन दोनों केंद्रों को सुव्यवस्थित करते हुए कुछ डॉक्टरों की संख्या बढ़ाया जाए। ताकि मरीजों की और अच्छे से इलाज हो सके। बाजितपुर के एक मरीज की मौत के बाद उसे शव वाहन उपलब्ध नहीं कराये जाने का मामला उठाया। विधायक ने कहा कि किसी भी संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसे शव वाहन तुरंत उपलब्ध कराने की व्यवस्था हो। इसके लिए शव वाहन की व्यवस्था तुरंत की जानी चाहिए। टिकारी में तेजी से संक्रमण फैला है। जांच किट की कमी की बात बार-बार सामने आ रही है। टिकारी में बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना जांच किट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।