जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या पांच सौ के पार, एक दिन में मिले 171
जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या पांच सौ के पार, एक दिन में मिले 171जिले में 6548 लोगों की जांच में मिले 171...
जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या पांच सौ के पार, एक दिन में मिले 171
जिले में 6548 लोगों की जांच में मिले 171 संक्रमित
डेढ सौ से अधिक संक्रमित गया शहर के रहे सावधान
अबतक 8198 मिले संक्रमित जिसमें 7627 हुये स्वस्थ
फोटो
गया। निज संवाददाता
जिले में बुधवार की आयी जांच रिपोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग व जिले के लोगों को चिंता बढा दी है। जिले में 6548 लोगों की जांच में 171 संक्रमित मिले। जो पिछले अगस्त माह से लेकर अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है। वही पहले से संक्रमित रहे लोगों में से 3 संक्रमित स्वस्थ हुये। एक दिन में कोरोना संक्रमितों की इतनी संख्या में मिलने से लोगों में हड़कंप है। इन संक्रमितों की मिलने के साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढकर पांच सौ के पार हो गयी है। वर्तमान समय में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 511 हो गयी है। बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं।
संक्रमितों में सिर्फ शहर के करीब डेढ़ सौ अधिक संक्रमित
बुधवार को मिले संक्रमितों में लगभग डेढ सौ के संक्रमित शहर के है। जिसमें नई गोदाम झीलगंज, नूतन नगर, पंचायती अखाड़ा, करीमगंज, बेलागंज, चाकंद, विष्णुपद , एपी कॉलोनी, पंजाबी कॉलोनी, व्हाइट हाउस, छोटकी डेल्हा, कॉटन मिल, बेलदारी टोला सहित अन्य क्षेत्रों में जहां कंटेंमेंट जोन जहां बनाये गये है। वहां के रहने वाले लोगों की जांच की गयी तो काफी संख्या में संक्रमित मिले हैं।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत संक्रमितों की संख्या बढकर हुयी 18
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डा. एन के पासवान ने बताया कि यहां 13 कोरोना संक्रमित पहले से इलाजरत थे। वहीं बुधवार को दस संक्रमित आये। जिसमें पांच लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं पांच यहां भर्ती हो गये। इस तरह यहां इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है। जिले में अबतक कुल 12 लाख 2 हजार 581 लोगों की कोरोना जांच की गयी है। जिसमें से अबतक कुल 8198 लोग संक्रमित मिले है। वही अबतक जिले में 7627 लोग स्वस्थ हुये है। वर्तमान समय में जिले में 171 संक्रमित मिलने के बाद एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 511 हो गयी है। इस तरह जिले में संकमण की दर में तेजी देखी जा रही है। जिले में संक्रमण की दर 2.61 है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।