Hindi Newsबिहार न्यूज़गयाNTPC State-Level Painting Competition Magadh International School Students Shine

सागर और अभिषेक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में होंगे शामिल

एनटीपीसी द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में मगध इंटरनेशनल स्कूल, टिकारी के छात्रों सागर संगम और अभिषेक कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। सागर संगम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 50,000 रुपये का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 19 Nov 2024 04:26 PM
share Share

ऊर्जा संरक्षण विषय पर एनटीपीसी की ओर से आयोजित राज्यस्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में मगध इंटरनेशनल स्कूल, टिकारी के दो छात्रों सागर संगम और अभिषेक कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए एनटीपीसी ने दोनाें छात्रों को चयनित किया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सागर संगम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए उसे एनटीपीसी की तरफ से पचास हजार रुपए का पुरस्कार प्राप्त हुआ। अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं उसे पुरस्कार स्वरूप चौबीस हजार रुपए प्राप्त हुए। ये दोनों बच्चे 12 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इसके अलावा साक्षी कुमारी एवं आयुष कुमार को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप चार हजार रुपए का चेक एनटीपीसी की तरफ से प्राप्त हुआ। एमआईएस के निदेशक सुधीर कुमार ने कहा कि स्कूल के दोनो छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें