आमस में 50 की जांच में नहीं मिले एक भी संक्रमित, राहत
आमस में 50 की जांच में नहीं मिले एक भी संक्रमित, राहत आमस में 50 की जांच में नहीं मिले एक भी संक्रमित, राहत आमस में 50 की जांच में नहीं मिले एक भी...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 6 May 2021 05:20 PM
Share
आमस। एक संवाददाता
आमस में कई दिनों बाद गुरुवार को कोरोना वायरस की जांच में एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं। इससे स्वास्थ्यकर्मी व स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। लैब टेक्नीशियन समीउर्र रहमान ने बताया कि रैपिड एंटीजन किट से 50 लोगों की जांच की गई। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि बुधवार को 25 की जांच में रिकॉर्ड 9 संक्रमित मिले थे। जिससे यहां के लोगों को दहशत का माहौल बना हुआ था। स्वास्थ्यकर्मी विवेक ने बताया कि 79 लोगों को कोरोना टीका लगया गया है। कहा संक्रमितों की संख्या में कमी आई तो टीकाकरण में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।