शेरघाटी विधायक ने आमस में छह ग्रामीण सड़कों का किया शिलान्यास
नई अनुरक्षण नीति के तहत शेरघाटी की राजद विधायक मंजू अग्रवाल ने आमस में आधा दर्जन ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया। इन सड़कों के निर्माण पर 5 करोड़ 53 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। विधायक ने ग्रामीणों को...
नई अनुरक्षण नीति के तहत शेरघाटी की राजद विधायक मंजू अग्रवाल ने रविवार को आमस में आधा दर्जन ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया। इससे ग्रामीणों में बेहद खुशी है। विधायक ने बताया कि कलवन पंचायत के एल 032 से सिहुली, सांवकला पंचायत के एल 043 से एल 035 पिंडरा, एल 027 से टी 01 खैराखूर्द, रामपुर पंचायत के एल 049 से एल 039 डिहपर, आमस पंचायत के एल 040 से टी 01 धर्मपुर व महुआवां पंचायत के एल 027 से टी 01 हमजापुर से चतुरैखाप जानेवाली सड़क की नींव रखी गई। इसके निर्माण में 5 करोड़ 53 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। विधायक मंजूद अग्रवाल ने कहा कि किसी गांव-टोले के लोग संपर्क पथ से दूर नहीं रहेंगे। आनेवाले दिनों में विकास के अन्य काम भी कराए जाएंगे। मौके पर राजेश प्रकाश, विशाल, कृष्णमुरारी यादव, गोपी चौधरी, असलम खां, मनोज साव, सिधि यादव, रामनंदन मांझी, मनोज यदव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।