गया के सभी सीटों पर होगी एनडीए प्रत्याशी की जीत: एमएलसी
बिहार विधानसभा चुनाव में गया जिले के सभी 10 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत का दावा किया गया है। जदयू-भाजपा समर्थित एनडीए गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। एमएलसी आफाक अहमद...

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में गया जिले के सभी 10 सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत होगी। चुनाव में पार्टी संगठन के कार्यकर्ताओं की चुनाव में बड़ी भूमिका होती है। जदयू-भाजपा समर्थित एनडीए गठबंधन बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और भारी मतों से विजयी होकर पुनः बिहार में मजबूत सरकार देगी। बुधवार को सर्किट हाउस में भाजपा-जदयू कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति चर्चा के दौरान एमएलसी आफाक अहमद खान ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि एनडीए संगठन में बड़ी शक्ति और भक्ति है। जनता विकास चाहती है। इसे केंद्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार बिहार को विकास के क्षेत्र में काफी मजबूती से काम कर रही है। बिहार की जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार पर काफी भरोसा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिए हर सम्भव सक्रियता बढाने तथा गांव-गांव,घर-घर के साथ ही आम जनों के बीच जनसम्पर्क बढाने पर जोर दिया। इस अवसर कार्यकर्ताओं ने विजयी का संकल्प दोहराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।