नए आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू
नए आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन बिपार्ड, गया में 23 और 24 नवंबर को आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने किया। इसमें विभिन्न उच्च न्यायालयों के...
नए आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू 23 और 24 नवंबर को बिपार्ड में जुटेंगे देशभर के कानूनविद्
नए कानून के क्रियान्वयन में आने हो रही परेशानी और समाधान पर चर्चा
गया, प्रधान संवाददाता
नए आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन बिपार्ड के गया परिसर में हुआ है। शनिवार को सम्मेलन का उद्घाटन पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के. विनोद चन्द्रण व अन्य अधिकारियों ने किया। बिपार्ड (बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण संस्थान) के अधिकारियों ने बताया कि सम्मेलन में पटना हाईकोर्ट और देश के विभिन्न उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश शामिल हो रहे हैं। दो दिनों में देशभर के जिलों के न्यायधीश सम्मेलन में अपने विचार रखेंगे।
नए कानूनों के प्रभाव की समीक्षा
सम्मेलन तीन नए कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के क्रियान्वयन और प्रभाव की समीक्षा की जाएगी। तीनों कानून एक जुलाई 2024 को लागू हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।