अग्रवाल संघ की बैठक में खिचड़ी वितरण पर निर्णय
इमामगंज में नारनौलीय अग्रवाल संघ की बैठक हुई। इसमें नए पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया और गरीबों की मदद के लिए हर शनिवार निःशुल्क खिचड़ी वितरण का निर्णय लिया गया। बैठक में 20 से अधिक नए सदस्यों का...

इमामगंज में सोमवार को एक निजी आवास पर नारनौलीय अग्रवाल संघ की बैठक हुई। अध्यक्षता पीयूष अग्रवाल ने किया। बैठक में रानीगंज इमामगंज के महिलाओं संघ ने भी बढ़चढकर हिस्सा ली। बैठक में सबसे पहले संघ के नए पुराने सभी पदाधिकारियों को जिसमें पूर्व सचिव अतुल अग्रवाल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, सचिव राकेश अग्रवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल और नंदकिशोर अग्रवाल को महिला एवं पुरुष संगठनों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस संबंध में उपाध्यक्ष सोनी अग्रवाल ने बताया कि संघ के द्वारा सर्वसम्मति से गरीबों व असहायों को मदद के रूप में प्रत्येक शनिवार को निःशुल्क खिचड़ी का वितरण किए जाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में 20 से अधिक नए सदस्यों का भी चयन किया गया। जिन्हें तालियां बजाकर स्वागत किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।