एमआईएस के बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम
मगध इंटरनेशनल स्कूल के मांउट सेक्शन में मातृदिवस के अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एचएम अंजुला की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में माताओं का स्वागत किया गया। बच्चों ने...
मगध इंटरनेशनल स्कूल में मांउट सेक्शन के बच्चों ने मातृदिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मांउट सेक्शन की एचएम अंजुला की देखरेख में हुए कार्यक्रम में मातृशक्ति का स्वागत किया गया। बच्चों ने अपनी मां की उपस्थिति में ''तुझमें रब दिखता है, मुड़ के न देखो, कौन तुझे यूं प्यार करेगा जैसे हृदय-स्पर्शी कई गीत गाए। माताओं ने भी अपने बच्चों के साथ कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया और म्यूजिकल चेयर एवं बैलून गेम्स का हिस्सा बनी। स्कूल के निदेशक सुधीर कुमार ने नन्हे - मुन्नों की प्रस्तुति को शानदार बताया और संबंधित शिक्षकों एवं उपस्थित मातृशक्ति को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।