Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMore than 50 percent of railway workers vaccinated

50 फीसदी से अधिक रेलकर्मियों का हुआ टीकाकरण

50 फीसदी से अधिक रेलकर्मियों का हुआ टीकाकरण कोविड-19 से बचाव के लिए रेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 14 May 2021 07:10 PM
share Share
Follow Us on

50 फीसदी से अधिक रेलकर्मियों का हुआ टीकाकरण

कोविड-19 से बचाव के लिए रेल कर्मियों के बीच प्राथमिकता से टीकाकरण पर जोर

गया हिन्दुस्तान संवाददाता

रेल प्रशासन ने कोविड संक्रमण के इस कठिन दौर में अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सतर्क है। इसी के तहत गया जंक्शन सहित पूर्व मध्य रेलवे में अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। टीकाकरण में अब तक 50 फीसदी से ज्यादा रेल कर्मियों को वैक्सीन दिया गया है। रेल सूत्रों ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार तक पूर्व मध्य रेल के कुल 81635 कर्मचारियों में से 40,661 कर्मचारियों को विभिन्न रेलवे अस्पतालों में वैक्सीन दी गयी है। रेल महाप्रबन्धक ललित चंद्र त्रिवेदी ने पिछले दिनों प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मण्डल रेल प्रबन्धकों के साथ वर्चुअल बैठक में रेलकर्मियों के स्वास्थ्य को लेकर सदैव विशेष सावधानी बरतने तथा इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया था। महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों को कोविड-19 से बचाव हेतु प्राथमिकता से टीकाकरण किए जाने पर बल दिया।

टनकुप्पा में 171 लोगों ने लिया कोविड का वैक्सीन

टनकुप्पा। पीएचसी मे कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कोविड का टीका देने का कार्य किया गया। शुक्रवार को 171 लोगो ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैकसीन लिया। जिसमे 18 से आधिक आयु के लोगों की संख्या अधिक रही । टीका लगाने का कार्य पीएचसी की एएनएम प्रतीभा कुमारी द्वारा किया गया । पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उमेश कुमार दिवाकर ने बताया कहा कि शुक्रवार को 171 लोगों को वैकसीन लगाया गया हैं।

डोभी में 223 लोगों को लगाया गया टीका

फोटो मेल पर-

डोभी। एक संवाददाता

डोभी पीएचसी परिसर और मध्य विद्यालय निंगरी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की जांच व कोविड-19 टीका का कार्य किया गया। जिसमें कोरोना संक्रमण जांच में पहली बार डोभी प्रखंड क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। जिससे स्वास्थ्य कर्मियों सहित आम जनों ने राहत की सांस ली है। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने बताया कि 18 से उपर आयु के 168 समेत कुल 223 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। वहीं रैपिड एंटीजिन किट से 87 और आरटीपीसीआर से 150 यानी कुल 237 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जिसमें एंटिजिन किट जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आनी बाकि है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें