Hindi NewsBihar NewsGaya NewsMoney bag of female passenger blown from train arrested along with baggage arrested

ट्रेन से उड़ाया महिला यात्री का मनी बैग, सामान सहित उचक्का गिरफ्तार

ट्रेन से उड़ाया महिला यात्री का मनी बैग, सामान सहित उचक्का गिरफ्तार गया जंक्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 3 April 2021 05:10 PM
share Share
Follow Us on

ट्रेन से उड़ाया महिला यात्री का मनी बैग, सामान सहित उचक्का गिरफ्तार

गया जंक्शन के छह-सात नम्बर प्लेटफार्म पर आरपीएफ़ की टीम ने की कार्रवाई

-फोटो

गया हिन्दुस्तान संवाददाता

गया जंक्शन पर पटना की ओर से आयी ट्रेन में सफर कर रही एक महिला यात्री का मनी बैग को उचक्का ने उड़ा लिया। साथ ही बैग से सारा सामान व नगद राशि निकालकर अपने पिट्ठु बैग में रख लिया। लेकिन कुछ ही समय बाद गया जंक्शन के छह-सात नम्बर प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ़ की टीम ने सर्च अभियान के दौरान चोरी के सामान के साथ उचक्का को गिरफ्तार कर लिया।

रेल सूत्रों ने बताया कि सब इंस्पेक्टर विक्रम देव सिंह के नेतृत्व में टीओपीबी टास्क टीम गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 6-7 पर ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान एक युवक को संदिग्ध अवस्था में काले पिट्ठू बैग के साथ घूमते देखा। उसे रोक कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राजेश पासवान ग्राम गंगवार थाना बाराचट्टी जिला गया बताया। साथ ही स्टेशन पर होने का कोई उचित कारण नहीं बताया। संदेह होने पर उसके पास के काले पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर उसमें से एक रेडमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल, एक पीली धातु का गले का चेन, एक पीली धातु का मंगलसूत्र, एक सफेद धातु का पायल व रुमाल में बंधे 10380 रुपया बरामद हुए। इन सामानों के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि कुछ समय पहले प्लेटफार्म संख्या 7 पर पटना की ओर से आई ट्रेन में किसी महिला यात्री का पर्स उसने चुराया था तथा उसी पर्स में से इन सामानों को निकालकर उस पर्स को रास्ते में ही कहीं फेंक दिया। उस युवक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया। साथ ही अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए राजकीय रेल पुलिस थाना गया को अग्रसारित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें